धनबाद। धनबाद लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के जीत पर भाजपा महिला मोर्चा भूली मंडल की महामंत्री आशा राय ने ढुल्लू महतो को बधाई देते हुए कहा कि ढुल्लू महतो के नेतृत्व में भाजपा धनबाद mr मजबूत होगी और जन कल्याण को लेकर बेहतर कार्य करेगी। ढुल्लू महतो के बड़ी जीत पर ढेरों बधाई और धनबाद की जनता का आभार ।
आशा राय ने कहा कि देश मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी। जिसमे धनबाद के ढुल्लू महतो भी शामिल हैं और केंद्र की योजनाओं का लाभ धनबाद वासियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। धनबाद वासियों ने जिस तरह मोदी जी के गारंटी पर भरोसा जताया और ढुल्लू महतो का समर्थन कर बड़ी जीत दी है यह धनबाद में विकास की बड़ी लेकिन खिंचेगी। ढुल्लू महतो को जीत की बहुत बहुत बधाई और धनबाद की जनता का आभार व्यक्त करती हूं।
