लगातार 5 वर्ष से जगुआर क्लब कर रही है पौधा रोपण का कार्यक्रम

Local


धनबाद । भूली में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर जगह-जगह पर पर्यावरण को लेकर कई तरह के कार्यक्रम किए गए इसी बीच धनबाद के भूली के जगुआर क्लब के तरफ से जगह जगह पर पौधा लगाया गया जिस कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान मंदिर में पौधा रोपण के बाद शुरू किया गया जो पुरे भूली नगर के मुख्य मुख्य जगह और थाना परिसर में लगाया गया और सभी ने पौधा का देख भाल का जिमा सभी सदस्य को दिया।

जगुआर क्लब के अध्यक्ष ने अपनी बातो में कहा कि पेड़ लगाना भी जिंदगी का एक कड़ी है इसका फायदा उसके फल के साथ आस पास का इलाका हरा भरा रहता है और स्वच्छ हवा के साथ आपको अच्छा ऑक्सीजन मिलता है
साथ ही ग्रीन धनबाद एवं जगुआर क्लब के तत्वाधान में भूली में और भी पौधा लगाया जायेगा।

नीरज शर्मा ने कहा कि मानव जीवन में कम से कम एक पेड़ हर एक व्यक्ति को लगाना चाहिए। जिसमे फलदार वृक्ष हो या छायादार वृक्ष। वृक्ष लगाने से ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी प्रकृति प्रेमी को ढेरों बधाई।

वृक्षारोपण व वृक्ष वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगुआर क्लब के अध्यक्ष अक्षत साहनी उर्फ मुसू , सूरज चौहान, संजय कुमार, विक्की सिन्हा, रंजन यादव , अखिलेश पासवान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *