भूली। भूली योग केंद्र पतंजलि बुधनी हटिया के प्रांगण में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशासक भूली टाऊनशिप के आनंद प्रकाश के उपस्थिति हुए । सर्वप्रथम सभी योगी भाई बहनों ने आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तत्पश्चात योग शिक्षक रामेश्वर ने सभी आये हुए व्यक्तियों को योग का लाभकारी गुणों को बताया ।
कार्यकरण का संचालन पूर्व पार्षद रंजीत कुमार बिल्लू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन गुरुचरण सिंह ने किया ।
मौके पर पंचायत समिति रेंगुनी पंचायत के सदस्य मनोहर महतो , बंधन गुप्ता , जयंती कुशवाहा , डॉ बालेश्वर कुशवाहा , पुष्पा देवी , बिन्दिया देवी , अंजली सिंह , अशोक कुमार , दीपक महतो , रंजन यादव , विजय सिन्हा , राजू राय और मिथलेश साव आदि का सहयोग पूर्णरूपेण रहा ।
