माफिया गुंडों को झाड़ने का मंत्र मेरे पास है – ढुल्लू महतो

Local

विकास की बात का नाटक करने वालों से सावधान रहें

भूली। भूली बुधनी हटिया स्थित सामुदायिक भवन में समाजसेवी मुकेश लाल यादव के नेतृत्व में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव में ढुल्लू महतो को जीत दिलाने में जुटे कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ढुल्लू महतो को लड्डू से तौला गया। सांसद ढुल्लू महतो ने चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को जय श्री राम का आंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया।
ढुल्लू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट के रूप में आशीर्वाद देने वाले सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद के विकास में माफिया और गुंडा मानसिकता के लोग बाधक हैं। लेकिन धनबाद की जनता निश्चिंत रहें क्योंकि माफिया गुंडा का मानसिकता रखने वालों को झाड़ने का मंत्र मेरे पास है। आज कुछ लोग विकास करने का नाटक दिखा रहे ऐसे लोग विकास नहीं किया और ना कर सकता है । ऐसे दिखावटी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
कार्यक्रम में भूली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सांसद ढुल्लू महतो ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन रजनीश तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुमन कुमार सिंह ने किया।


कार्यक्रम में पूर्व भाजपा शहरी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रियंका रंजन, देवाशीष पाल, सतेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, पूर्व पार्षद अशोक यादव, डॉ एम के वर्मा, कैलाश गुप्ता, सूरज कुमार पासवान, ललन मिश्रा, गंगोत्री सिंह, आशा राय, सुमेश कुमार साव उर्फ गामा, अनिल साव, पवन दास, पप्पू शर्मा, जगदीश प्रसाद राय, रीता सिंह, उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *