महिलाओं को स्वालंबन के लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण

Local

सांसद ढुल्लू महतो का पहल सराहनीय – बिल्लू

भूली। धनबाद सांसद ढुल्लू महतो एवं सावित्री देवी के दिशानिर्देश पर शुक्रवार को मदर एनजीओ चास बोकारो के अंतर्गत कार्य कर रहे सामाजिक संस्था नव भारत और सद्भावना सामाजिक संस्था के संयुक्त प्रयास से भूली वार्ड 15 में दो स्थानों पर महिलाओं को स्वालम्बन बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यालय भूली ई ब्लॉक सेक्टर-03 और भूली डी ब्लॉक मार्केट मैदान के सामुदायिक भवन में सचिव महेश प्रसाद एवं पूर्व पार्षद सह सचिव रंजीत कुमार बिल्लू और धनबाद कोडिनेटर सरस्वती चौहान के द्वारा फीता काट कर उद्घटान किया गया । जहाँ महिलाओं को प्रशिक्षण तीन माह का देने उपरांत उन्हें कच्चा सामग्री उपलब्ध करवा के तैयार हुए वस्तुओं को बाजार भाव में संस्था खरीद के मंथली मज़दूरी देगी । जिससे उन्हें घर बैठे ही रोजगार प्राप्त हो जाएगा । प्रशिक्षण हेतु कम से कम तीस महिलाओं का ग्रुप होना आवश्यक हैं जिससे किसी भी ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा ।


रंजीत कुमार बिल्लू ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए ऐसे प्रयास की जरूरत है। जिसे सांसद ढुल्लू महतो और उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी के दिशा निर्देश पर पहल किया गया है। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यह भूली की महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार से जुड़ने का अच्छा अवसर है।


बैठक में सुमन बारला , संजीता एक्का ,सुनीता देवी ,कौशल्या सिंह ,प्रमिला देवी ,अंजू देवी ,मलका प्रवीण ,ज्योति देवी ,पिंकी देवी ,खुशबू प्रवीण ,नागिन मोदी ,मीना देवी ,रीता देवी ,रिमझिम ठाकुर ,मंगला गोस्वामी ,गीता देवी , पुष्पा देवी , सरदारनी सिंह , कोमल देवी , सरिता सिंह, लाडली देवी आदि सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *