भूली। भूली रीजनल हॉस्पिटल में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) की बैठक कॉ० गिरीश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। ।जिसमें भूली रीजनल हॉस्पिटल शाखा का गठन किया गया। बैठक केंद्रीय अध्यक्ष कॉ० सत्रुधन महतो के निर्देशानुसार किया गया। धनबाद सांसद सह संघ के ढुल्लू महतो एवं शत्रुघ्न महतो पर आस्था जताकर भूली रीजनल हॉस्पिटल के दर्जनों कर्मी जे० एम० एस० छोड़कर एटक में सम्मिलित हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से नये पदाधिकारीयों का चयन किया गया। रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा का अध्यक्ष – गिरीश चौधरी बने वहीं उपाध्यक्ष – तरुण कुमार बनर्जी, उपेंद्रनाथ तिवारी, सचिव – विनोद कुमार सिंह, सह सचिव – राजेंद्र प्रसाद मंडल, कोषाध्यक्ष – सुबंदुसेन गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष – माला मुखर्जी, संगठन सचिन – अंजू कुमारी सिन्हा के साथ दस कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये।

बैठक में मुख्य रूप से – बी सी सी एल सेफ्टी बोर्ड सदस्य कॉ० शिशिर कुमार महतो, कुसुंडा क्षेत्रीय – अध्यक्ष छोटू राम, सह सचिव – मोहन राम, कोयला भवन सचिव – नंदू यादव, सेंट्रल हॉस्पिटल सचिव – विजय शेखर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मानष रंजन पाल एवं धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्रनाथ तिवारी ने किया।