बाघमारा की जनता विकास के लिए बदलाव चाहती है – सूरज महतो
जन शक्ति दल का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
बाघमारा को विकास चाहिए, राजनीतिक तानाशाही से मुक्ति दिलाएंगे – सूरज महतो
बाघमारा। जन शक्ति दल का 30 जुलाई को प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। हजारों समर्थकों के बीच जन शक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने केक काटकर सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का अभिवादन किया । जन शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का बड़ा फूलमाला पहनाकर सूरज महतो का स्वागत किया। इस दौरान बाघमारा का विधायक कैसा हो सूरज महतो जैसा हो का नारा बुलंद किया गया।
सूरज महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पूर्व जन शक्ति दल के एक साल के सफर में समर्पित कार्यकर्ताओं को माला पहना कर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सूरज महतो ने अपने संबोधन में कहा कि बाघमारा की जनता आतंक, दबंगई, भूख बेरोजगारी से ऊब चुकी है। बाघमारा की जनता विकास चाहती है और यह कार्य जन शक्ति दल के विचारों में है। जन शक्ति दल का एक एक कार्यकर्ता बाघमारा के विकास के लिए कार्य कर रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बाघमारा की राजनीतिक तस्वीर बदलेगी और जन शक्ति दल के माध्यम से ही बाघमारा का विकास होगा और ऐसा आशीर्वाद बाघमारा की जनता हमारे अभिभावक दे रहे हैं।
सूरज महतो ने पत्रकारों से विशेष सवालों का जवाब भी दिया और बाघमारा क्षेत्र में बदलाव का दावा किया।
जन शक्ति दल के प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । वही पूरे बाघमारा क्षेत्र से कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।