बाल बाल बचे लोग
कतरास। मोहलीडीह पंचायत के अंतर्गत निचितपुर कॉलोनी में लगातार वर्षा के कारण एक आवास का छत ढह गया। निचीतपुर कॉलोनी के आवास संख्या 815 में रामधीन भुइयां के आवास का छत शुक्रवार की देर रात अचानक तेज आवास के साथ टूट कर गिर गया। रामधीन भुइयां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बगल वाले कमरे में सो रहे थे। जिससे किसी सदस्य को कोई चोट नहीं लगी।
घटना की सूचना पाकर मोहलीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मो आजाद घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को देखा। मो आजाद ने बताया की निचितपुर कॉलोनी में तीन दशक पहले कुसुंडा क्षेत्र से विस्थापित कर लोगों को बसाया आया। उसके बाद इन मजदूरों का कभी सुध नहीं लिया गया। बी सी सी एल प्रबंधन जल्द संज्ञान ले और मकानों की मरम्मत करें। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसके जिम्मेवार बी सी सी एल प्रबंधन होगा।
