धनबाद। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष और धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पूरे झारखंड में आज ही से मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना की शुरुआत की गई है जो झारखंड सरकार के द्वारा शुरू किया गया है यह एक सरकारी योजना है सरकार का एक ही उद्देश्य है कि राज्य की महिलाओं को किस तरह सशक्त बनाया जाए और उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाए धनबाद जिला में भी आज से सभी प्रखंडों में और वार्डों में आवेदन लेना शुरू किया गया है आज महिलाएं 21 साल से 50 वर्ष तक की आयु वाले इस योजना में आवेदन जमा किया है यहां यह बताना जरूरी है कि यह योजना निशुल्क है और मदद के नाम पर अगर कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो अभिलंब प्रशासन को सूचित करें और जिला बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्षों को भी शिकायत पत्र दे सकते हैं फिलहाल 10 अगस्त तक आवेदन लिया जाएगा लेकिन उसके बाद भी यह कार्य आगे भी चलता रहेगा और समाज के अंतिम महिलाओं तक इस योजना का लाभ ले सकेंगे झारखंड सरकार की इस योजना से एक-एक घर की महिलाएं लाभान्वित होंगे इस योजना के लागू होने से अब महिलाओं को 21 वर्ष से ही सालाना₹12000 मिलना शुरू हो जाएगा जिससे दिनचर्या का बहुत सारे काम निपट सकते हैं मैं अपनी ओर से और झारखंड की जनता की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देता हूं कि इस तरह का योजना लाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में बहुत बड़ा दिल दिखाएं हैं
