घर घर खटखटाओ अभियान चलाया गया – गुड्डू चौधरी

Local


भूली। झारखंड सरकार द्वारा मईया सम्मान योजना के सफल बनाने के लिए कांग्रेस द्वारा हर घर खटखटाओ अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर अभिजीत राज ने जनसंपर्क करते हुए लोगों को मईया सम्मान योजना को लेकर बताया।
कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष राजू दास ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बबलू दास, मंटू दास, केदार पासवान, अरुण पासवान, मुन्नी देवी, ताजबुन खातून, आयशा खातून, पम्मी खातून, ताजो बेगम, सावित्री देवी आदि शामिल थी।
मौके पर एससी विभाग के भुली नगर अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी ने बताया कि मईया सम्मान योजना में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार प्रतिमाह एक हजार रुपया दे रही है। बुधवार को भूली के आजाद नगर में विशेष तौर पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर एक दरवाजा को खटखटा कर मइयां सम्मान योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अभियान को आगे भी किया जायेगा। 15 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन जमा होगा। उसके बाद भी आवेदन जमा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *