स्वतंत्रता दिवस पर संजय सिंह ने दी बधाई

Local

धनबाद। आजादी के 77 वा वर्षगांठ पर मानव अधिकार प्रोटेक्शन के जिला सचिव संजय सिंह ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि मैं अपने देशवासियों को यह बताना चाहता हूं कि आज हमारे भारतवर्ष को आजाद हुए 77 साल हो चुका है पर जो हम लोगों को जो आजादी मिलना चाहिए था अभी तक हम लोगों को नहीं मिल पाया है बहुत सारे भ्रष्ट पदाधिकारी घूसखोरों और दबंग लोगों के चलते हमारा देश आज त्रस्त है और जो देशभक्त है जो देश पर समर्पित है जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं वह अपना हिम्मत कभी नहीं हारा वह अपने आप को हर हाल में हर कीमत पर देश को समर्पित है और वैसे लोगों से जो देश के लिए हितकारी नहीं है जो देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं हमेशा उनसे संघर्ष करते रहते हैं । मैं चाहूंगा वैसे व्यक्तियों का देश में सम्मान हो और उन बुरे व्यक्तियों का देश कुछ ऐसा उपाय करें जो इसका निदान जो कानून कहता है उसके तहत उन पर कार्रवाई हो आज हमारा भारत वर्ष आज भी सोने की चिड़िया कहलाती है पर कुछ लोग इसको समझ नहीं पाते। मैं कहना चाहता हूं उन शहीदों के प्रति जो अपने जान का परवाह किए बगैर अपनी जान को देश को समर्पित कर दिया उन शहीदों को मैं नमन करना हूं। और मैं उनका सम्मान करता हूं। कुछ को फिक्र पड़ी है अपने पद गुमान की कुछ को फिक्र पड़ी है अपने निज खानदान की नियत खराब दिखती है घर के प्रधान की कड़वी है मिठाई हर दुकान की कहां से ले वह मिठाई वह दुकान कहां है हम अपना कह सके वह हिंदुस्तान कहां है।
समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *