कतरास। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कतरास स्थित गंगा गौशाला में तुलादन को लेकर गौ भक्तों ने गोउग्रास के लिए दान किया।
गंगा गौशाला के महासचिव महेश अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के विशेष अवसर पर लोग तुलदान के लिए गंगा गौशाला आते हैं और अपने वजन के बराबर गौ आहार के लिए सामग्री दान करते हैं।
कतरास चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उदय कुमार वर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वयं के वजन के बराबर गौ आहार दान किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि तुलादान करने से लोगों का कष्ट दूर होता है। परिवार में सुख शांति समृद्धि आती है।
मकर संक्रांति के अवसर पर लोग गंगा गौशाला पहुंच अपने साथ गौ आहार लेकर आए और गौवंशियों को अपने हाथों से भोजन खिलाया।
