भूली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने रक्तदान कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने भूली ब्लड डोनर ग्रुप और रोटी बैंक यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। जिसका आयोजन भूली ओ पी परिसर में किया गया था।

अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने मौके पर कहा कि भूली ब्लड डोनर ग्रुप के रवि सिंह और रोटी बैंक यूथ क्लब के रवि शेखर के एक हाथ तिरंगा और दूसरे हाथ रक्तदान की अपील पर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रक्तदान किया। तिरंगा के साथ रक्तदान कर रक्तविरों ने देश की स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। यह क्षण देश प्रेम के साथ भावुक करने वाला था।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने आयोजको के प्रति आभार व्यक्त किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में रक्तवीरों को धनबाद विधायक ने प्रोत्साहित किया और मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।