स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Local


भूली भूली ओ पी परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भूली ब्लड डोनर ग्रुप और रोटी बैंक यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तसंग्रह जलान अस्पताल और एस एस एन एम एम सी एच ने सहयोग किया। रक्तदान शिविर में नियमित रक्तदाताओं के साथ पुलिस समाजसेवी , पत्रकार ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर एक हाथ तिरंगा दूसरे हाथ रक्तदान के स्लोगन के साथ किया गया।


कार्यक्रम में भूली ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार समाजसेवी हरेंद्र सिंह, पत्रकार शशि भूषण सिंह, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, भाजपा नेता विष्णु सिंह, कांग्रेस नेता अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, दिनेश यादव , झारखंड मुक्ति मोर्चा के दीपक महतो ने रक्तदान किया।


समाजसेवी हरेंद्र सिंह ने अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने नियमित चिकित्सक से संपर्क में रहने और भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं की वर्तमान में व्यवस्था करने की बात कही।


धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रक्तवीरो का हौसला बढ़ाया और रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया।


रक्तदान शिविर के आयोजन के मौके पर रवि सिंह, रवि शेखर, गुड्डू , इंद्रकांत झा, सुमन सिंह, गंगा बाल्मिकी, अरुण कुमार मंडल, पूर्व पार्षद अशोक यादव, चंदन यादव, गुलशन मिश्रा, दिलीप झा, संतोष मिश्रा, श्रीनिवास सिंह, संजय सिंह अशोक गुप्ता, गुरुचरण सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, विशाल भारती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *