धनबाद। भाकपा माले नेता सह समाजसेवी अधिवक्ता संदीप कौशल ने धनबाद वासियों को मनसा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि पारंपरिक तौर पर लोग बरसाती कीड़ों से बचने के लिए मां मनसा की पूजा अर्चना करते हैं। मां मनसा को सांपो की देवी के रूप में पूजा की जाती है। मां मनसा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
वहीं रक्षाबाधन के पावन पर्व पर भाई बहनों का अटूट प्यार स्नेह और लगाव बना रहे । सभी भाई बहनों के जीवन में सुख शांति समृद्धि वैभव का आशीर्वाद मिले। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी भाई बहनों को ढेरों शुभकामनाएं।