धनबाद। राखी का पर्व भाई बहनों के बीच का अटूट स्नेह का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों में अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध कर सुख शांति समृद्धि और लंबी उम्र का आशीर्वाद मांगा।
सोनी देवी ने अपने भाइयों को प्रेमपूर्वक राखी बांधी। भाइयों की आरती की टीका किया और राखी बांध कर हर परिस्थिति में रक्षा का वादा लिया।
भाई डॉ अजीत चौधरी ने कहा कि भाई बहनों का अटूट प्रेम का पर्व है हाथ की कलाई पर राखी बंधवाकर स्नेह का अनुभव कर रहा हूं। हर भाई को बहनों की रक्षा उनके सुख और सुरक्षा का वादा करना चाहिए। हमारी संस्कृति हर पर्व को परिवार के सदस्यों के साथ जोड़ने और प्रेम की सिख देती है।
