धनबाद। भारत बंद को लेकर बुधवार को धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर आया फैसला केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा को तुष्ट करने वाला है। केंद्र की भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है और समाज में एक दूसरे के प्रति नफरत फैलाना चाहती है। एस सी एस टी और ओ बी सी में आरक्षण के ढांचे के साथ छेड़छाड़ संविधान में पूर्व में दिए अधिकार के साथ छेड़छाड़ करना है। समाज में सभी वर्गों के लोगों को समानता का अधिकार देने के सिद्धांत को पुष्ट करने के लिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान है। आज इस ढांचा को बिगाड़ने और समाज में एक दूसरे के प्रति नफरत फ़ैलाने वाले निर्णय का कांग्रेस विरोध करती है और भारत बंद को नैतिक समर्थन देती है।
