धनबाद। एस सी एस टी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विचार समाज में सौहार्द को खत्म कर सकता है। उक्त बातें नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने कही। लक्ष्मी देवी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि एस सी एस टी और ओ बी सी के आरक्षण में सरकार का क्या दृष्टिकोण है। अगर ऐसा नहीं होता है तो सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। समाज में आपसी भाईचारा प्रभावित होगा। उच्च न्यायालय के फैसले पर बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए संविधान के अनुरूप फैसला पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो समाज में कई वर्ग इसके लाभ से वंचित हो सकते हैं। आरक्षण में सब आरक्षण की धारणा समाज को तोड़ने वाला है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि आरक्षण की आग से समाज को बचाने की जरूरत है और केंद्र की भाजपा सरकार को इस पर अविलंब स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
