अधिवेशन संग भूली वासेपुर शाखा का चुनाव मो उस्मान बने अध्यक्ष
भूली। भूली बी ब्लॉक स्थित विवाह भवन में धनबाद जिला विधुत साउंड एंड डिजे डेकोरेटर्स संघ का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में संघ को मजबूत करने पर विचार किया गया। वार्षिक अधिवेशन के साथ संघ का भूली वासेपुर शाखा का चुनाव किया गया। भूली वासेपुर शाखा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मो उस्मान ने मनोज विश्वकर्मा को हरा कर विजेता बने। अन्य पदों पर सचिव गुलजार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष शियाशरण भुइयां, उपसचिव मो अनीश, उप कोषाध्यक्ष गुलफाम हसन, सलाहकार मो नसीम बने।
चुनाव प्रभारी के रूप सुशील कुमार श्रीवास्तव, महादेव मंडल, शिव कुमार बनर्जी ने योगदान दिया। वहीं विशाल वर्मा, तमन्ना दिवान, अमित अग्रवाल, अरबिंद कुमार मौजूद रहे।
अधिवेशन व चुनाव कार्यक्रम में धनबाद जिला विधुत साउंड एंड डिजे डेकोरेटर्स संघ के पदाधिकारी संग भूली ओ पी प्रभारी का मोमेंटो संग अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

(वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण सिंह को समानित करते संघ के सदस्य)
धनबाद जिला विधुत साउंड एंड डिजे डेकोरेटर्स संघ के अध्यक्ष महादेव मंडल ने अपने संबोधन में संघ को मजबूत करने और एक दूसरे का साथ देते हुए व्यवसाय को विकसित करने की बात कही।
वहीं भूली वासेपुर शाखा के अध्यक्ष पद पर विजय होने पर मो उस्मान ने कहा कि भूली वासेपुर शाखा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने चुनाव में भाग लेकर संघ को मजबूती प्रदान करने का काम किया और मुझ पर अपना भरोसा जताया। संघ के सिद्धांतो और नियमों के अनुरूप सभी संघ सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर विद्युत साउंड एंड डिजे के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को बढ़ावा देने और व्यवसाय में एक दूसरे का साथ देकर आगे बढ़ाने को लेकर कार्य किया जायेगा।
धनबाद जिला विधुत साउंड एंड डिजे डेकोरेटर्स संघ के भूली वासेपुर शाखा के अंतर्गत आने वाले सभी सदस्यों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।