कृष्ण जन्मोत्सव विशेष
।। 1 ।।
श्याम सलोने रंग है तेरा ,
श्याम सलोने रंग है तेरा ,
सोने जैसा बाल ।
जनम लिया जिस घर में तू लल्ला ,
वो घर हो खुशहाल ।।
जनम लिया जिस घर में तू लल्ला ,
वो घर हो खुशहाल ।।
।। 2 ।।
कृष्ण पक्ष में जनम लियो तू ,
नाम इसीलिए है कृष्णा ।
युग द्वापर अष्टमी तिथि ,
था भादो का महीना ।
देवकी गर्भ से जनम लियो ,
जो वासुदेव की पत्नी ।
रात्रिकाल दिन बुधवार था
और नक्षत्र था रोहिणी ।
जनम लेते हीं मथुरा में सब —
जनम लेते हीं मथुरा में सब
पहरेदार निढाल ।
एक हीं तू शक्तिमान है लल्ला
मिले सौभाग्य हर साल ।।
श्याम सलोने रंग है —-
।। 3 ।।
जन्म ख़बर पाकर तेरा
मामा कंस खूब घबराया ।
दौड़े दौड़े कारागार में
मारने को तुम्हे था आया ।
पर इससे पहले हीं वासुदेव ने
गोकुलधाम तुम्हें पहुंचाया ।
बाबा नंद यशोदा मैया का —
बाबा नंद यशोदा मैया का
राजदुलारा तू नन्दलाल।
एक हीं तू शक्तिमान है लल्ला,
मिले सौभाग्य हर साल ।।
श्याम सलोने —–
।। 4 ।।
धनक, घटा, कलियां, और तारे ,
सब हैं तेरा रूप।
धनक, घटा,कलियां और तारे,
सब में तेरा रूप ।
गोपियाँ हों या उनके गीत हों ,
सब में तेरा रूप ।
तेरी माया से हीं होता ,
कहीं छांव कहीं धूप ।
यमुना का विषपान कियो तू —-
यमुना का विषपान कियो तू
करके बॉल उछाल ।
एक हीं तू शक्तिमान है लल्ला ।
मिले सौभाग्य हर साल ।।
श्याम सलोने रंग —–
।। 5 ।।
गोपियों संग रास रचाते
ता ता थैया थैया
यमुना जी को तूने तारा
करके नाथ नथैया ।
माखन मिश्री ख़ूब चुराते
और चराते नटखट गईया।
पकड़े न पाए,
डर से छुप जाते ,
खोजे यशोदा मईया ।
तेरे पैर की कोमल आहट से —
तेरे पैर की कोमल आहट से छुपकर
मईया पकड़े तेरा गाल
एक हीं तू शक्तिमान है लल्ला
मिले सौभाग्य हर साल ।
श्याम सलोने रंग —–
।। 6 ।।
जिस रस्ते से तू गुजरे
वो गोपियों से भर जाए
जिस रस्ते से तू जाए
वो गोपियों से भर जाए
बंशी की जादू से कान्हा
गोपी खूब रिझाए
जो भूंजा खाकर तू कर दी
सुदामा को मालामाल
तू जिसको मिल जाए वो—-
तू जिसको मिल जाए वो
हो जाए इकबाल
एक हीं तू शक्तिमान हो कान्हा
मिले सौभाग्य हर साल ।।
श्याम सलोने रंग —
।। 7 ।।
बसे हो तुम सबकी आंखों में ,
बनकर स्वप्न सलोना ।
मईया के गोदी का तू है ,
एक अनमोल खिलोना ।
सदा रहो खुश ,
कभी लगे न ,
कोई जादू टोना ।
बुरी नज़र न लगे किसी का ,
तुम जियो हज़ारों साल ।
यूं हीं चमकते रहो हमेशा
जीवन भर नंदलाल ।।
श्याम सलोने —–
।। 8 ।।
जहां जहां पग धरे तू कान्हा ,
उसका उद्धार हो जाए ।
पत्थर भी सीने से तुझको
अपने गले लगाए ।
करुणामृत बरसाते रहना
हर पल श्री गोपाल ।
एक हीं तू शक्तिमान है लल्ला ,
मिले सौभाग्य हर साल ।।
श्याम सलोने नटखट लल्ला ,
तुम जियो हजारों साल।
जनम लिया तू जिस घर में लल्ला ,
वो घर हो खुशहाल ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
रविकांत कुमार
वरीय ओवरमैन
AKWMC
कतरास क्षेत्र-4
बीसीवीएल
