भूली| भूली “ए”ब्लॉक में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर नरेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का व्योरा प्रस्तुत कर नई कमेटी का गठन किया गया। 2024 के नए कमेटी में अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा उर्फ (सुच्चू) उपाध्यक्ष आकाश वाल्मीकि,सचिव मोनू पांडे, कोषाध्यक्ष रमाशंकर तिवारी को नई कमेटी का पदभार सोपा गया। वहीं भूली “ए” ब्लॉक कमेटी के नये अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा ने भूलीवासियो से अपील की, जिस प्रकार से हर वर्ष आप लोग प्रशासन और कमेटी का सहयोग करते आ रहे हैं। हम इस साल भी आशा करते हैं। कि इस तरह से आप लोग कमेटी और प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए हमारा प्रयास और साथ आप लोग के साथ है।
