धनबाद। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दावेदारों के नाम जिलाध्यक्ष को पत्र सौंपने का निर्देश दिया था। जिसमे धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की इच्छा रखने वाले नेताओं ने अपनी दावेदारी के लिए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को पत्र सौंपा।
धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की सचिव हेमंती जयसवाल ने बुधवार को सिंदरी विधानसभा सीट से चुनाव लडने का पत्र जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी और धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा के मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ पत्र सौंपा।
हेमंती जयसवाल ने मौके पर कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में विगत दशक से विकास कार्य स्थिल पड़ा हुआ है। सिंदरी विधानसभा क्षेत्र लगभग अस्सी फीसदी ग्रामीण क्षेत्र है। जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव के साथ बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्या व्याप्त है।
शीर्ष नेतृत्व अगर मौका देती है तो सिंदरी विधानसभा से जीत कर कांग्रेस पार्टी के जन कल्याणकारी विचारधारा के सानिध्य में सिंदरी का सम्पूर्ण विकास करूंगी।
मौके पर जिलाध्यक्ष सीता राणा ने बधाई देते हुए कहा कि धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी में सचिव का दायित्व निभाने वाली हेमंती जयसवाल ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने का दावा किया है। हेमंती जयसवाल को बहुत बहुत बधाई देते हैं। अगर पार्टी आलाकमान ने विश्वास जताया और आधी आबादी को उसके हक के अनुरूप हेमंती जयसवाल को टिकट दिया तो निश्चित रूप से हेमंती जयसवाल के जीत के लिए धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की सभी सदस्य जीत दिलाने का कार्य करेगी।
हेमंती जयसवाल के पत्र सौंपने के अवसर पर जिला महासचिव रूबी खातून, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष सुनीता निषाद, झरिया प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष रीना देवी, जिला उपाध्यक्ष किस्मत मलिक, भूली नगर अध्यक्ष बिंदु देवी के साथ हेमंती जयसवाल के दर्जनों समर्थक शामिल थी।
