धनबाद। तृतीय महिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल टाटा सीजुआ दिनांक 11 एवं12 जनवरी को हुआ जिश्मे विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
राइट टू फाइट ताइक्वांडो अकैडमी ईस्ट बसुरिया थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता कशिश कुमारी आस्था कुमारी रजत पदक विजेता सना परवीन अमृता कुमारी प्रभा दत्ता कांस्य पदक विजेता चंदना दत्ता सर्जिता सरकार सोनम विश्वकर्मा संस्कृति कुमारी एवं देहरादून में विजेता पदक खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें स्वर्ण पदक विजेता अनुज कुमार विकास कुमार कांस्य पदक विजेता ऋषभ कुमार शामिल है
थाना प्रभारीउपेंद्र कुमार नेसभी विजेताओं कोमेडल एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित कियाउपेंद्र कुमार नेसभी खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया किसी कारण वश कोई खिलाड़ी खेल से दूर ना हो जानकारी इसकी जानकारी हमें जरूर दे मै उसे हर संभव मदद करेंगे मौके पर थाना के सभी सदस्यएवं समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक दीपेश चौहान धीरज सिंह अमन कुमारअजय दत्ता सिजॉय सरकार रेहान अंसारी पंकज सिंह सौरभ चौहान अन्य मौजूद थे
