स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को निगम दे सुविधा – डॉ कुशवाहा

Local

नगर आयुक्त को मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए ने दिया ज्ञापन

धनबाद। धनबाद नगर निगम के आयुक्त कमलेश्वर नारायण से मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने मुलाकात कर धनबाद नगर निगम के स्लम एरिया और खास कर वार्ड 15 और 16 के विभिन्न समस्या के समाधान को लेकर मांग पत्र सौंपा।
मौके पर डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि धनबाद नगर निगम के वार्ड 15 और 16 के झुग्गी झोपड़ी और बीसीसीएल के जर्जर आवासों में रह रहे मजदूर वर्ग को निगम सुविधा दे। बिना होल्डिंग टैक्स का जल संयोग दे। बरसात को देखते हुए छोटी नाली और बड़ा नाला की सफाई करावे। कचड़ा उठाव को नियमित कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखे। वार्ड 15 और 16 में मजदूर वर्गों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बिना होल्डिंग टैक्स के जल संयोग करे।
डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने नगर आयुक्त द्वारा सकारात्मक आश्वासन पर संतोष जताया और कहा कि जो मांग किया गया उस पर आश्वासन दिया गया है। मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए आम लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने और नागरिक सुविधा को लेकर काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *