भूली। यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन का क्षेत्रीय अस्पताल भूली शाखा अपने बीस सूत्री मांगों को लेकर भूली क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ 30 अगस्त को भूली क्षेत्रीय अस्पताल में बैठक की जायेगी।
यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के भूली क्षेत्रीय अस्पताल शाखा के सचिव विनोद सिंह ने बताया कि प्रबंधन से बीस सूत्री मांग पत्र दिया गया है। एटक के मांगों को लेकर प्रबंधक के साथ 30 अगस्त को बैठक होगी। अस्पताल कर्मियों के पदोन्नति, मरीजों के सुविधा और अस्पताल के सुदृढ़ीकरण सहित बीस सूत्री मांग पर चर्चा होगी।
