भूली। भूली क्षेत्रीय कार्यालय में जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर भूली की जन समस्या के समाधान को लेकर बातें की। नरेश सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भूली की जन समस्या को लेकर जनता मजदूर संघ गंभीर है। भूली में बिजली की समस्या के साथ भूली क्षेत्रीय अस्पताल में सुविधा बहाल करने को लेकर जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कोयला भवन में ई एंड एम प्रबंधक से वार्ता कर बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने को कहा। जिसमे प्रबंधक द्वारा समुचित बिजली सप्लाई करने पर सहमति जताई। वहीं नरेश सिंह ने बताया कि जनता मजदूर संघ के पहल पर भूली क्षेत्रीय अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। चिकित्सको की पदस्थापना की गई है। अस्पताल के सौंदर्यीकरण का कार्य चालू है। जल्द ही मरीजों का इलाज और मरीजों को भर्ती करने का कार्य शुरू होगा।
प्रेस वार्ता में बी टी ए शाखा अध्यक्ष शंभूनाथ तिवारी, सचिव विजय दास, मो आलमगीर , राजेश दास, रणवीर सिंह, त्रिपुरारी सिंह, सुबोध दत्ता, प्रशुराम चौहान, जे सी झा, असरफ हुसैन, पुरण बाउरी, संजीत सिंह, अजीत कुमार, ममता कुमारी, ललिता कुमारी, सुनीता कुमारी, नीला कुमारी, भोला चौहान, राम प्रवेश दास आदि मौजूद थे।
