एटक के 19 सूत्री मांगों पर बी टी ए प्रबंधक ने जताई सकारात्मक रुख
भूली। भूली क्षेत्रीय अस्पताल में यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के 19 सूत्री मांगों को लेकर बी टी ए प्रबंधक के बीच वार्ता सफल रही। प्रबंधक ने एटक के लगभग सभी मांगों पर सकारात्मक रुख रखते हुए आश्वस्त किया कि भूली क्षेत्रीय अस्पताल के सुदृढ़ीकरण को लेकर जो भी मांग है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा।
वार्ता से पूर्व एटक के भूली क्षेत्रीय अस्पताल शाखा के सदस्यों ने जोरदार तरीके से कामरेड शरद महतो का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। भूली क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में एटक कार्यकर्ताओं ने शरद महतो के साथ भूली क्षेत्रीय कार्यालय के पी एम बी डी सिंह, भूली क्षेत्रीय अस्पताल के सी एम ओ डॉ अभिजीत कुमार और मैनेजर राजेश कुमार का पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।
एटक और प्रबंधक के बीच 19 सूत्री मांग पत्र जिसमे चिकित्सको की बहाली, रात्रि सेवा बहाल करने, महिला और पुरुष वार्ड में मरीजों को सुविधा देने, अस्पताल कैम्पस में रौशनी का प्रबंध करने, अस्पताल कर्मियों की संख्या बढ़ाने, कर्मियों के लंबित पदोन्नति को अविलंब लागू करने , इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीनों उपलब्ध कराने जैसे मुद्दे पर प्रबंधक द्वारा सकारात्मक पहल दिखाते हुए। सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने पर सहमति जताई।
एटक और प्रबंधक के बीच वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
वार्ता में यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के कामरेड शरद महतो, भूली क्षेत्रीय अस्पताल शाखा अध्यक्ष गिरीश चौधरी, सचिव विनोद सिंह, विजय शेखर, सुबोध ठाकुर, ब्रजेश यादव, तरुण कुमार बनर्जी, उपेंद्र नाथ तिवारी, राजेंद्र प्रसाद मंडल, सुबेंद शेन गुप्ता, अंजू कुमारी सिन्हा, दयाराम राय, सुकरी देवी, परवेज आलम, मनमोहन सिंह, कैलाश गुप्ता, अजय ठाकुर आदि एटक के सदस्यगण मौजूद थे।