सलमा बीबी को मिला जिला महामंत्री का दायित्व
धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की भितिया पंचायत सचिवालय भवन के सभागार में नारी न्याय महासम्मेलन कार्यक्रम के बीच भितिया पंचायत की पूर्व मुखिया सलमा बीबी महिला कांग्रेस में शामिल हुई। सलमा बीबी को जिलाध्यक्ष सीता राणा, महादचिव रूबी खातून और सचिव हेमंती जयसवाल ने माला पहनाकर महिला कांग्रेस में स्वागत किया। वहीं जिलाध्यक्ष सीता राणा ने सलमा बीबी को जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा है।
जिलाध्यक्ष सीता राणा ने मौके पर कहा कि सलमा बीबी का महिला कांग्रेस में स्वागत है। उन्हे जिम्मेदारी दी गई है। आशा करते हैं कि पार्टी के विचारधारा के साथ चलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगी।
सलमा बीबी ने कहा कि कांग्रेस जन कल्याणकारी विचारधारा वाली पार्टी रही है। पार्टी में जुड़कर काम करूंगी, जिलाध्यक्ष सीता राणा जी नेअहमंत्री का दायित्व सौंपा है। उनके अपेक्षापूर्ण कार्य होगा।
सचिव हेमंती जयसवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस की ओर से दिशा निर्देश मिला है। पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। सलमा बीबी का अनुभव महिला कांग्रेस को धनबाद मजबूती प्रदान करेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में सिंदरी और धनबाद जिला के अन्य सीट पर महिला कांग्रेस मजबूती से कार्य करेगी।