भूली। धनबाद के जन प्रतिनिधि ने पिछले एक दशक में धनबाद के बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य के मुद्दे पर धनबाद की आवाज को दबाने का काम किया। उक्त बाते मयूर शेखर झा ने भूली ए ब्लॉक कुंवर सिंह चौक पर युवा परवर्तन यात्रा के दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए कहा।
युवा परिवर्तन यात्रा की शुरुवात भूली बस्ती दुर्गा मंदिर से किया गया। रवानी टोला होते हुए भूली ए ब्लॉक कुंवर सिंह चौक तक आया। कुंवर सिंह चौक पर स्थित कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मयूर शेखर झा ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धनबाद के विकास के लिए प्रण लिया है। यहां के मूलभूत सुविधाएं बहाल करने को लेकर युवा महिला किसान मजदूर के आवाज को उठाना होगा। पिछले दस साल में किसानों मजदूरों युवाओं की आवाज को कुचला गया। धनबाद के युवाओं मजदूरों किसानों को अपनी आवाज उठानी होगी और इसके लिए मैं धनबाद के जन प्रतिनिधि से पिछले दस साल में क्या किया इसका हिसाब मांगने आया हूं।
युवा परिवर्तन यात्रा में भूली बस्ती के युवा किसान मजदूर के साथ सैकड़ों समर्थक शामिल थे।
