धनबाद। धनबाद लाइन क्लब द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में बुजुर्गों के साथ तिलकुट भेंट कर मनाया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता संदीप कौशल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व बुजुर्गों के साथ मनाना सुखद अनुभव रहा है। लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में वैसे बुजुर्ग हैं जिन्हे पारिवारिक स्तर पर कोई देखते वाला नही है। लाइन क्लब के सदस्यों के साथ मकर संक्रांति का पर्व लालमणि वृद्धा आश्रम में मनाया गया। सभी बुजुर्गों को तिलकुट भेंट किया गया।
संदीप कौशल ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों और सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को ऐसे आश्रम में आकर अपना सहयोग जरूर देना चाहिए।
