देश हित में जगजीवन बाबू के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता – राजू प्रसाद हाड़ी
भूली। भूली झारखंड मोड़ में जगजीवन बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। जगजीवन बाबू की आदमकद प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर जगजीवन बाबू स्मृति समिति के महामंत्री राजू प्रसाद हाड़ी ने कहा कि जगजीवन बाबू के द्वारा देशहित में किए गए योगदान को बुलाया नहीं जा सकता।
पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि सामाजिक न्याय और विकास को लेकर जगजीवन राम की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। जगजीवन राम के जीवन से सीख लेने की जरूरत है और उनके पदचिन्हों पर चलकर सामाजिक कल्याण किया जा सकता है।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि जगजीवन राम ने भारतीय राजनीति में एक मिशाल काम की। जिन्होंने सामाजिक उत्थान और जन कल्याण के लिए कार्य किया। जगजीवन राम के विचारों को आत्मसात कर समाज में न्याय और कल्याण की स्थापना की जा सकती है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नीलूकांत सिन्हा, गंगा वाल्मीकि, राजदेव राम, दिनेश यादव, मानस रंजन पाल, संतोष सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार पासवान, मन्नू हाड़ी, मंगल हाड़ी, अरुण कुमार आदि शामिल थे i
