गजब चौक में गणेश उत्सव की तैयारी जोरो पर

Local

27 वर्षों से हो रहा गणेश उत्सव

भूली। भूली ए ब्लॉक गजब चौक में गणेश पूजा को लेकर 7 सितंबर से 9 सितंबर तक गणेश महोत्सव का आयोजन को लेकर जोरो- सोरों से तैयारीया हो रही है। भूली ए ब्लॉक गजब चौक स्थित गणेश पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गणेश महोत्सव पूजा समिति ने पिछले सप्ताह एक अहम बैठक की. समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी,अध्यक्ष:- गुरचरण सिंह, कैलाश गुप्ता, राजू सिंह, दिनेश केसरी, राजकुमार आर्य, कोषाध्यक्ष:- रोहित कुमार यादव , नीरज केसरी, करण केसरी, प्रतीक श्रीवास्तव, रवि कुमार आदि शामिल हैं । समिति सदस्यों ने बताया कि सात सितंबर को सुबह संकल्प व ध्वजारोहण के साथ गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी. इसके बाद वेदी स्थापना, गणपति प्राण प्रतिष्ठा, पूजन एवं शाम को भब्य आरती किया जाएगा। तत्पश्चात रात्री को भजन संध्या का भी कार्यक्रम किया जाएगा।
गजब चौक में गणेश पूजा लारा स्पोर्ट्स क्लब के गुरचरण सिंह, कैलाश गुप्ता, दिनेश साव तथा लारा स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य के सहयोग से भूली ए ब्लॉक के गजब चौक में हुई गणपति बप्पा की पूजा, लगातार 27 वर्षों से हो रहा है।

(फाइल फोटो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *