भूली। भूली के आजाद नगर में हरतलिक तीज के पावन अवसर पर तीज व्रत करते हुए व्रतियों ने निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की कथा सुनी, गीत गाया और अपने सुहाग के लंबी उम्र के साथ परिवार के सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मांगी।
तीज व्रतियों प्राची विश्वकर्मा, सुमना देवी, रेखा देवी, गीता देवी आदि ने भगवान शिव और माता पार्वती से निर्जला उपवास रख कर परिवार के सुख शांति की कामना की। शनिवार को पारण के साथ निर्जला उपवास संपन्न होगा।
प्राची विश्वकर्मा ने बताया कि हरतालिका तीज पति के लंबी उम्र और परिवार के सुख शांति के लिए करते हैं। सनातन संस्कृति में हर पर्व का अपना महत्व और भाव है। इस भावनात्मक पहलू को स्वीकारने और व्यवहार में लाने की जरूरत है। यह परिवार के साथ सामाजिक ढांचा को मजबूत करती है।
