जिला मंत्री के आवास पर हुई कांग्रेस की अहम बैठक
रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने बैठक की अध्यक्षता किया, धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार मंडल ने किया।
भूली। भूली ए ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी के जिला मंत्री गंगा बाल्मीकि के आवास पर बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने किया। बैठक का संचालन भूली नगर अध्यक्ष एस सी विभाग कांग्रेस अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने किया।
बैठक में आगामी दस सितंबर को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के भव्य स्वागत को लेकर चर्चा की गई।
अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने संचालन के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूती देने और चुनाव में धनबाद के सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करने के रणनीति में प्रदेश अध्यक्ष का धनबाद आगमन दूरगामी परिणाम का धोतक है। केशव महतो कमलेश जी का भव्य स्वागत में भूली की भूमिका बढ़ चढ़ कर होनी चाहिए।
जिला मंत्री गंगा बाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जायेगा और धनबाद की राजनीतिक हालात से अवगत कराया जायेगा। इसमें एक एक कार्यकर्ता और समर्थकों की भूमिका अहम होगी।
अध्यक्षता कर रहे भूली नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का धनबाद आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत करना है। धनबाद के राजनीतिक स्थिति से अवगत कराना है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हेलीकॉप्टर प्रत्याशी के बजाय स्थानीय प्रत्याशी देने की वकालत की जायेगी। आज झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोग ले रहे। वहीं केंद्र की योजना और कुछ राज्य की योजना पर स्थानीय प्रतिनिधि ताला लगाकर बैठे हैं। कांग्रेस गठबंधन की सरकार ही विधायको के पास ताला लगाकर रखी योजना को आम जनता तक पहुंचा सकती है। दस सितंबर को भूली से अधिक से अधिक संख्या में लोग धनबाद चलें और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भूली के कार्यकर्ता और लाभुको से करते हैं।

मौके पर राजू बाल्मिकी, दीपक कुमार बाल्मीकि, आकाश कुमार, प्रकाश बाल्मीकि , चांद कुमार, राहुल बाल्मीकि, गणेश बाल्मीकि, मो सबीर, सूरज कुमार, मो शमशाद, चंद्रिका चौहान, काली रविदास, आजाद रंजन, मंटू बाल्मीकि आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन ओ बी सी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने दिया।