भूली। भूली में शनिवार को विघ्नहर्ता गणेश का भव्य तरीके से मनाया गया । जहां समाजसेवी लाल बहादुर सिंह व उनके भाई कुम्भनाथ सिंह को अंगवस्त्र देकर कर का स्वागत किया गया। भूली के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई और पूजा अर्चना किया गया। पूर्व मुखिया कपिलदेव पांडे व आदिनाथ पांडे से मिले।
वहीं भूली ए ब्लॉक गजब चौक पर लारा स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा 28 वे वर्ष में लगातार स्थापित की गई। साथ भगवती जागरण का आयोजन किया गया। आयोजन में अध्यक्ष गुरु चरण सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित यादव, संयोजक सन्नी केसरी,मौके पर कैलाश गुप्ता, कुणाल सिंह, हर्ष , विशाल, दिनेश केशरी , राजू कुमार, गोलू तिवारी , बिक्कू, प्रशांत बाउरी , शन्नि केशरी, धनजी यादव, मोनू पाण्डेय, सुमित यादव , अमित पासवान, प्रमोद रवानी ,आदि मौजूद थे ।
गजब चौक स्थित गणेश आराधना के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया।
