भूली। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो ने भूली टाउनशिप में गठित विभिन्न समिति में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन भूली शाखा के दो पदाधिकारी शाखा सचिव विनोद सिंह को आवास आवंटन समिति और शाखा अध्यक्ष गिरीश चौधरी को कल्याण समिति के लिए मनोनयन के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोयला भवन kr महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के भूली शाखा अस्पताल सचिव विनोद सिंह ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो जी द्वारा मनोनयन के लिए पत्र दिया है। भूली टायनशिप में बी सी सी एल के श्रमिको का आवास आवंटन और आवास मरम्मती को लेकर पहल की जायेगी। कोयला श्रमिको के जर्जर आवास और दुर्घटना को लेकर सूचना मिली है। श्रमिक हित में एटक कार्य करने को प्रतिबद्ध है।
