मेरठ। महाकवि केदार नाथ मिश्र प्रभात जी की 118 वीं जन्म शती के अवसर पर केदार नाथ मिश्र फाउंडेशन द्वारा उनकी सपूत्री रागिनी भारद्वाज द्वारा डिजिटल पटल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कर्ण और केकई जैसे महाकाव्य के रचीयता के सम्मान में नई दिल्ली से डॉक्टर अशोक लव, मेरठ से कवि विजय प्रेमी, गजरौला से डॉक्टर मधु चतुर्वेदी, पटना से आचार्य उमाशंकर सिंह, , विजय गुंजन पटना से, पूनम शर्मा मेरठ से, डॉक्टर अणिमा श्रीवास्तव खगोल बिहार से उपस्थित रहीं जिनोहने अपनी कविताओं के माध्यम पूज्य प्रभात जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपने पिता को नमन किया। स्मरण रहे की श्री प्रभात जी को हमारे विश्व विद्यालयों के पाठ्य क्रम में भी पढ़ाया जाता है। अलग अलग शहरों से कवियों ने अपने कविता के माध्यम से कवि प्रभात को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
