भूली के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहा हूं – राज सिन्हा

Local

भूली ए ब्लॉक दुर्गा मंदिर में चार दिवारी और वीर कुंवर सिंह भवन के मरम्मत का विधायक ने किया शिलान्यास

भूली। भूली ए ब्लॉक दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों ने धनबाद विधायक राज सिन्हा को फूल माला और चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
वहीं राज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि भूली के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहा हूं। जब भी भूली के भाई बहनों ने बुलाया तो आया, जो भी समस्या बताई उसका समाधान किया। भूली की जनता ने अपना भरपूर स्नेह और समर्थन दिया है आगे भी मिलता रहे मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं।
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने दुर्गा मंदिर प्रांगण में चारदीवारी के कार्य का वैदिक मंत्रोचारण के साथ नारियल फोड़ कर और ईंट गाड़ कर शिलान्यास किया। ए ब्लॉक मोड़ स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह भवन के जीर्णोद्धार का कार्य का भी विधायक राज सिन्हा ने शिलान्यास किया।
कार्यक्रम का संचालन संकट मोचन पांडेय ने किया। इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *