डॉ विकास कुमार और डॉ सुष्मिता कुमारी देंगी सेवा
भूली। रोटी बैंक यूथ क्लब और भूली ब्लड डोनर ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में 15 सितंबर को भूली बी ब्लॉक स्थित विवाह भवन में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे धनबाद के जाने माने अस्पताल में सेवा दे रहे दंत चिकित्सक डॉ विकास कुमार और डॉ सुष्मिता कुमारी योगदान देंगे।
डॉ विकास कुमार ने बताया कि रोटी बैंक यूथ क्लब और भूली ब्लड डोनर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में लोगों को दांत, जबड़ा चेहरे के चोट सहित मुंह के केंसन को लेकर जागरूक किया जायेगा। किसी बीमारी से लड़ने के बजाय हमे बीमारी की पूर्व पहचान कर बीमारी की रोकथाम को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। समय रहते अगर बीमारी की पहचान कर ली जाय तो इलाज आसान हो जाता है।
डॉ विकास कुमार ने अपील करते हुए कहा कि निःशुल्क जांच शिविर में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो और शिविर में जरूरत के हिसाब से दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
भूली ब्लड डोनर ग्रुप के संरक्षक रवि सिंह ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे दंत चिकित्सक डॉ विकास कुमार और डॉ सुष्मिता कुमारी अपना योगदान देंगे।
