धनबाद। देश भक्ति का पाठ पढ़ाने वाले राजनीति का मर्यादा तक भूल गए। वह यह भी भूल गए कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को क्या क्या दिया और कैसे उनकी हत्या की गई। आज ये लोग उसी परिवार के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। केंद्रीय मंत्री द्वारा राहुल गांधी को आतंकवादी कहना और इसका समर्थन करना यह निर्वाचित सांसद का अपमान भर नही है । बल्कि जनता का अपमान और लोकतंत्र पर हमला है। रवनीत सिंह बिट्टू को सार्वजनिक रूप से पूरे देश से अविलंब माफी मांगनी चाहिए। उक्त बातें धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने प्रेस बयान जारी कर कहा।
सीता राणा ने कहा कि भाजपा सरकार के रेल राज्य मंत्री द्वारा राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी और प्रधानमंत्री मोदी को खुश करने के लिए बिट्टू के बयान का समर्थन किया जाना भाजपा के नफरत फ़ैलाने वाली विचारधारा को पुष्ट करता है। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी इसका पुरजोर विरोध करती है।
सीता राणा ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से देश और विदेश में अपनी बातों को रखा उससे भाजपा सरकार डरी हुई है और ओछी बयानबाजी कर समाज में नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है। मोदी मैजिक का सच जनता के सामने खुल गई है और जनता भाजपा के नफरत फ़ैलाने वाली झांसा में अब नहीं आने वाली है।
