भूली ओ पी परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

Local

भूली। भूली ओ पी परिसर में प्रभारी अभिनव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों और शांति समिति के सदस्यों से रायसुमारी की गई।
पूजा समिति के सदस्यों ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, सुरक्षा को प्राथमिकता देने, स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने, मेला में शांति बहाल करने को लेकर प्रशासनिक सहयोग मांगा।


वहीं अभिनव कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान पूजा कमिटी के सदस्यों के मांग के अनुरूप कार्य किया जायेगा। पूजा के दौरान अफवाह फैलने वाले के साथ सख्ती से कार्यवाई की जायेगी। शांति से पूजा संपन्न कराने को लेकर हर संभव प्रयास किया जायेगा। पूजा के दौरान सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जाएगी। पूजा समिति के वोलेंटियर की अलग पहचान के लिए व्यवस्था की जायेगी। भूली आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रयास किया जायेगा। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा।


बैठक में संकट मोचन पांडेय, अजीत कुमार सिन्हा, शशि भूषण सिंह, सनोज कुमार, राजू प्रसाद हाड़ी, प्रिंस कुमार, सकलदीप सिंह, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, पूर्व पार्षद अशोक यादव, मानस रंजन पाल, कैलाश गुप्ता, मनमोहन सिंह, सीता राणा, लक्ष्मी देवी, नूतन विश्वकर्मा, बिंदु देवी, मीना प्रजापति, बबलू फरीदी, मिथलेश पासवान, विजय नारायण पांडेय, वशिष्ठ पांडेय जूही शर्मा, इम्तियाज अंसारी, श्याम शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *