भूली। भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अपने आकर्षक पूजा पंडाल के लिए जानी जाती है। इस वर्ष समिति ने अयोध्या के राम मंदिर की अनुकृति वाली पंडाल का निर्माण कर रही है। केसरिया रंग और भव्य रौशनी की साज सज्जा के साथ पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। श्री राम मंदिर की अनुकृति 100 फीट चौड़ा और 70 फीट ऊंची होगी।
समिति अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि अयोध्या के श्री राम मंदिर के बाहरी आकर्षण के साथ भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को दर्शाती कला पंडाल के अंदर मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर देगी।
सचिव पारस यादव ने बताया कि भव्य पूजा पंडाल के साथ भक्तों को भव्य मेला का आनंद भी मिलेगा। आकर्षक झूलों और खाने पीने का आनंद मेला में भक्त ले सकेंगे।
पूजा समिति में ओम प्रकाश पांडेय, रौशन कुमार उर्फ मिंटू, सौरभ पाण्डेय, रंजन यादव, रंजय साव, गुड्डू आर्य की अहम भूमिका है।
