भूली। नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने भूली ओ पी परिसर में शांति समिति के बैठक के उपरांत भूली ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार से मुलाकात कर भूली में दुर्गा पूजा के दौरान महिला सम्मान और सुरक्षा पर फोकस करने की बात कही।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि शांति समितिe सदस्यों द्वारा सभी मूल बिंदु पर चर्चा की जो सराहनीय है। वहीं पूजा के दौरान लाखो श्रद्धालु भूली के पूजा पंडाल का अवलोकन करने भूली आते हैं उनमें महिलाओं की संख्या भी है। भीड़ भाड़ होने के कारण महिलाओं को नैसर्गिक कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ता है। भूली के सभी सार्वजनिक शौचालय में पर्याप्त पानी और सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही वैसे रास्तों पर प्रकाश की व्यवस्था और सुरक्षा कर्मी की तैनाती होनी चाहिए ताकि महिलाओं के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो।
