श्री श्री काली दरबार का रजता जयंती मनाया गया

Local

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सामाजिक संगठनों को किया गया सम्मानित

अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन

भूली। भूली के चंद्रकला विवाह भवन में श्री श्री काली दरबार का रजत जयंती धूमधाम से मनाया गया। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद के अपर समाहर्ता विनोद कुमार और श्री श्री काली दरबार के पवन कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सामाजिक संगठनों को उनके उत्कृष्ट जन सेवा के श्री शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद कुमार ने कहा कि समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे लोगों में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।


श्री श्री काली दरबार के संस्थापक पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में जन सेवा करने वाले लोग ईश्वरीय कृपा के पात्र हैं जो लोगों की निस्वार्थ भाव से मानव जीवन की प्रत्याशा को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। मां काली उन्हें शक्ति प्रदान करें और वे सभी मानव सेवा में निरंतर अग्रसर रहें।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार और मानस रंजन पाल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद v सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, कला निकेतन के नाट्य निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, भूली ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक रवि भूषण सिंह, रोटी बैंक के संस्थापक रवि शेखर, मां धरती फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार, नेताजी स्पोटिंग क्लब के अमिताभ दत्ता उर्फ राणा दत्ता, अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, गंगा बाल्मीकि, मनोज सिंह, दिनेश यादव, कुणाल रंजन, संतोष सिंह, प्रयागराज रविदास, ब्रजेश कुमार सिंह, सहित श्री श्री काली दरबार के भक्तगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *