धनबाद/भूली। भूली आजाद नगर में कांग्रेस नेता अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी की मां रानी देवी का द्वितीय पुण्यतिथि मनाया गया। रानी देवी के ज्येष्ठ पुत्र संजय चौधरी और अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने पुण्यतिथि पर विशेष पूजा अर्चना की।

वहीं चौधरी परिवार रानी देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर टुंडी के लालमुनि वृद्धा आश्रम पहुंचे। जहां आश्रम में रह रहे लोगों को भोजन कराया। लालमुनि वृद्धा आश्रम में चौधरी परिवार के साथ वृद्धा आश्रमवासियों ने रानी देवी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने मौके पर कहा कि मां रानी देवी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर पूरा परिवार लालमुनि वृद्धा आश्रम में भोजन कराने पहुंचा है। आश्रमवासियों को दोपहर का स्वादिष्ट भोजन कराया गया।

मौके पर अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि कई अवसर पर लालमुनि वृद्धा आश्रम आना हुआ है। यहां के लोगों को भोजन करा कर आत्म संतुष्टि का भाव आता है।
संजय चौधरी अजय चौधरी अंजू देवी सावित्री देवी कुश कुमार रंजन स्वास्तिक ऋषभ चौधरी ऋषिका चौधरी शिवांशी चौधरी सोना देवी सूर्य प्रताप यश प्रताप चौधरी आदि मौजूद थे।