धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रवेक्षक एम संजय से मुलाकात कर सिंदरी विधानसभा की दावेदार हेमंती जयसवाल ने अपना पक्ष रखा।
वहीं हेमंती जयसवाल ने कहा कि सिंदरी विधानसभा का सम्पूर्ण विकास प्राथमिकता है। सिंदरी की अस्सी फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में बसती है और उसकी जरूरत भिन्न है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का अभाव के कारण पलायन बड़ी समस्या है। रोजगार सृजन करना और पलायन को रोकना प्राथमिकता रहेगी।
हेमंती जयसवाल ने आगे कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अगर विश्वास करे और टिकट दे तो सिंदरी विधानसभा का सम्पूर्ण विकास करूंगी।

वहीं धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि सिंदरी विधानसभा से हेमंती जयसवाल महिला दावेदार हैं। अगर पार्टी विश्वास करते हुए टिकट देती है तो यह हमारी 33 फीसदी आरक्षण की मुहिम को और संबल प्रदान करेगी साथ ही महिला कांग्रेस जीत के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेगी।
मौके पर जिला महासचिव रूबी खातून, झारखंड प्रदेश एस सी कांग्रेस की सचिव गुड़िया देवी , केंदुआ नगर अध्यक्ष रिंकू कुमारी, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष सुनीता निषाद, बलियापुर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष देवंती देवी सहित अन्य समर्थक मौजूद थी।