भूली। पुत्र के लंबी उम्र और परिवार के खुशी के लिए माताओं ने जितिया पर्व पर निर्जला उपवास रखा। भूली खेरकाबाद़ के भीम तालाब पर सामूहिक रूप से माताओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनी। पूजा अर्चना की और और भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया।
जितिया पर्व पर काशी पंचांग के अनुसार 24 घंटा का निर्जला उपवास रखा गया है। वहीं मिथिला पंचांग के अनुसार 36 घंटा का निर्जला उपवास रखा गया।
जितिया व्रती आजाद नगर निवासी सावित्री देवी देवी ने बताया कि पुत्र के लंबी उम्र की कामना और परिवार के सौभाग्य खुशी के लिए जितिया व्रत रखती हूं।
