कतरास पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो को भेजा जेल

Local

कतरास। कतरास पुलिस को चोरी की घटना में बड़ी सफलता हाथ लगी। कतरास के जैन मंदिर में बीते 14 जनवरी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी सूचना 15 जनवरी को कतरास पुलिस को दी गई। कतरास पुलिस ने कांड संख्या 10/2024 दर्ज किया। कतरास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की घटना में जैन मंदिर में काम करने वाला व्यक्ति पर संदेह है। जिसके बाद कतरास पुलिस ने आरक्षी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने एक टीम गठित की जिसमे कतरास प्रभारी रणधीर कुमार, इंद्रजीत कुमार राणा, रामकनाली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, आरक्षी दीपक कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, मोहम्मद जाकिर का बनाई। संयुक्त अभियान चलाकर पुलिस ने चिरंजित माजी सराक टोला चंदनक्यारी बोकारो जिला को हिरासत में लिया । जिसके बाद पूछताछ में चोरी का सामान खरीदने वाला चंदनक्याती का गौतम दत्त को हिरासत में लिया गया। गौतम दत्त के पास से चोरी का सारा सामान बरामद किया गया।
चोरी में चांदी और पीतल का थाली, लोटा, ग्लास, आशिका, पांडुशिला, अष्ट मंडल, पंचमेरू, प्लेट, छन्नी, कलश बरामद किया गाय।
कतरास पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
चोरी की घटना का उद्भेदन की जानकारी प्रदीप कुमार व रणधीर कुमार ने संयुक्त रूप से दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *