सिंदरी/गोविंदपुर। सिंदरी के विकास को सत्ता की अनदेखी ने पीछे धकेल दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अभाव में युवाओं महिलाओं का पलायन को मोदी सरकार की पांच किलो अनाज नहीं रोक पाई। उक्त बाते धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की सचिव हेमंती जयसवाल ने कही।
हेमंती जयसवाल ने झारखंड चुनाव 2024 में सिंदरी में राजनीतिक परिवर्तन की बात कहते हुए कहा कि सिंदरी के ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरत को स्थानीय जन प्रतिनिधि ने कभी देखा ही नहीं। सिंदरी का विकास वही कर सकता है जो सिंदरी के गांवों को समझता हो। सिंदरी विधानसभा में राजनीतिक परिवर्तन की जरूरत है।
हेमंती जयसवाल ने आगे कहा कि धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्र में जिला अध्यक्ष सीता राणा जी के अगुवाई में महिला कांग्रेस काम कर रही है। सिंदरी से मेरी दावेदारी पार्टी मजबूत है। महिला कांग्रेस चुनाव में अपनी महती भूमिका निभायेगी।
