बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने दी श्रद्धांजलि
सर्व धर्म सभा का हुआ आयोजन
पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो पहुंचे समाधी स्थल
कतरास। 26 सितम्बर 1995 के कतरास क्षेत्र के ग़ज़लितांड कोलियरी में जल समाधी लेने वाले 64 कोयला श्रमिको के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद स्थल पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया और शहीद श्रमिको के शांति के लिए प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व गिरिडीह संसद रविन्द्र पांडेय ने कहा कि 1995 का हादसा मर्माहत करने वाला है। शहीदों के परिजनों को मिववजा दिया गया। कुछ श्रमिको को टेक्निकल कारणों से मुवावजा नहीं मिला। जिसके लिए संसद में जीरो आवर में सवाल भी उठाया। बीसीसीएल के साथ जहां भी अंदर ग्राउन उत्पादन हो रहा है वहां सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
वहीं बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि गजलितांड की घटना मानवीय त्रासदी का उदाहरण है। घटना को लेकर मुखर्जी कमिटी का रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया। यह रिपोर्ट पूरा हुआ ही नहीं। आज तक गजलितांड घटना किसकी लापरवाही से हुई और 64 कोयला श्रमिको को अपनी जान गंवानी पड़ी इसका खुलासा तक नहीं हुआ यह अपने आप में एक त्रासदी है।
शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सहित कोलियरी के अधिकारी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि के साथ ग़ज़लितांड हादसा के शहीद श्रमिको के परिजन शामिल थे।