धनबाद। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से दावेदार झारखंड प्रदेश एस सी कांग्रेस की सचिव गुड़िया देवी ने जन संपर्क के दौरान अपनी बातो को रखते हुए कहा कि धनबाद को एक नजर से देखे तो समृद्ध कोयला उत्पादन, राजस्व देने में धनबाद रेलवे आगे, आई आई टी, महाविद्यालय, आठ लेन सड़क जैसी स्थिति दिखेगी। लेकिन दूसरी ओर पानी बिजली सड़क के लिए त्राहिमाम करती आम जनता। धनबाद में आम जनता के स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को लेकर यहां के जन प्रतिनिधि पूरी तरह से लापरवाह रहे हैं। जिसे अब बदलने का मौका आ रहा है।
गुड़िया देवी ने कहा कि जनता के सुविधा के लिए पहले भी आवाज उठाई है और अगर पार्टी विश्वास करे तो धनबाद की जनता की समस्या का समाधान कर सकती हूं।
