लाखों का सामान ले गए चोर
5 अटैची, एक ट्रैक दो बक्शा सहित सात ताला तोड़ा गया
भूली। भूली ए ब्लॉक आवास संख्या 271 निवासी शिव शंकर झा के बंद आवास को शुक्रवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया । शिव शंकर झा और उनकी पत्नी गुड़िया देवी शुक्रवार की सुबह रांची अपने बेटी को लाने गए थे। शनिवार की सुबह पड़ोसी द्वारा घर का ताला टूटा हुआ होने की सूचना दिया। जिसके बाद शिव शंकर झा अपने रिश्तेदार को घर देखने भेजा तो चोरी होने का पता चला। भूली पुलिस को चोरी होने की सूचना दी गई। भूली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच छानबीन किया।

संध्या सात बजे शिव शंकर झा परिवार के साथ पहुंचे। शिव शंकर झा ने बताया कि शुक्रवार को अपने बेटी के ट्रेनिंग पूर्ण होने पर लेने के लिए रांची गए थे। रांची में ही चोरी होने की सूचना मिली। संध्या में जब घर आया तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। आलमीरा के साथ पांच अटैची और ट्रंक का ताला टूटा पाया। जेवर का बॉस पलंग पर बिखरा हुआ था।
क्या हुआ चोरी
शिव शंकर झा ने बताया कि तीन सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का चेन, टॉप्स 6 जोड़ा, सोने का एक अंगूठी, चांदी का चार पायल, चार चांदी का मठ्ठा, कान का बेसर सहित जरूरी दस्तावेज चोर अपने साथ ले गए।

बॉक्स वाले पलंग को छुआ तक नहीं
बंद आवास में चोरी के दौरान चोरों ने बॉक्स वाले दीवान को छुआ तक नहीं। वहीं घर में रखा हुआ बाइक को भी यथावत छोड़ दिया।

भुक्तभोगी शिव शंकर झा ने घटना की सूचना भूली पुलिस को लिखित रूप में देने की बात कही।